इंदौर I आईपीएल के 11वें सीजन के 44 मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंदौर में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया. केकेआर ने शनिवार को पहले बल्लेबाजी मिलने का फायदा उठाते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 245/6 रन बना डाले.
बिना शतक के सबसे बड़े टीम स्कोर की बात करें, तो केकेआर ने आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर (245) बनाया. केकेआर की ओर से सुनील नरेन ने 75 (36 गेंदों में) और कप्तान दिनेश कार्तिक ने 50 (23 गेंदों में) रनों की पारी खेली.

ओवरऑल टी-20 की बात करें, तो केकेआर ने बिना किसी सेंचुरी के संयुक्त रूप से दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. पारी में बिना शतक के सबसे बड़ा स्कोर श्रीलंका ने 2007 में केन्या के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में (260/6) बनाया था. उस पारी में सनथ जयसूर्या और महेला जयवर्धने ने क्रमश: 88 और 65 रन बनाए थे.

1. आईपीएल के इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर
- 263/5 आरसीबी vs पुणे वाॉरियर्स, बेंगलुरु में , 2013
-248/3 आरसीबी vs गुजरात लॉयन्स, बेंगलुरु में, 2016
-246/5 चेन्नई vs राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई, 2010
245/6 केकेआर vs किंग्स इलेवन पंजाब, इंदौर, 2018

2. आईपीएल-2018 का अब तक सबसे बड़ा स्कोर
- 245/6 केकेआर vs किंग्स इलेवन पंजाब, इंदौर
- 219/4 दिल्ली vs केकेआर, दिल्ली
-217/4 राजस्थान vs आरसीबी, बेंगलुरु

3. आईपीएल में केकेआर का सबसे बड़ा स्कोर
-कोलकाता ने 10 साल पहले आईपीएल के पहले सीजन के पहले मैच (18 अप्रैल 2008) में आरसीबी के खिलाफ 222/3 रन बनाए थे. उस मैच में ब्रेंडन मैक्कुलम ने 158 रनों की पारी खेली थी, जो आईपीएल की पहली सेंचुरी थी.

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours