कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर तंज कसते हुए उनसे पूछा कि आखिर वह इस दिखावटी गठबंधन सरकार में क्यों बनी हुई हैं क्योंकि ‘‘ वह जो भी प्रस्ताव देती हैं उसे उनके उप मुख्यमंत्री पलट देते हैं. ’’

पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पीडीपी या अन्य पार्टियां जो कुछ भी कहती हैं , भाजपा कभी भी उन्हें उन तरीकों को अपनाने की इजाजत नहीं देगी जिससे कि उत्तरी राज्य में शांति लाई जा सके.

रमजान और अमरनाथ यात्रा को देखते हुए मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के ‘‘ एकतरफा संघर्षविराम ’’ के आह्वान का राज्य के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता कवीन्द्र गुप्ता ने विरोध किया. मीडिया रिपोर्ट में उनके हवाले से कहा गया कि ‘‘ संघर्षविराम कभी एकतरफा नहीं होता.’’ उन्होंने कहा , ‘‘ जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव दिया , और उपमुख्यमंत्री ने खारिज किया. महबूबा जी आखिर आप इस दिखावटी गठबंधन सरकार में क्यों बनी हुई हैं ?’’
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours