सात राष्ट्रीय दलों को 2016-17 में ‘अज्ञात स्रोतों’ से 710.80 करोड़ रुपये का चंदा मिला है.पार्टियों के घोषित चंदा 20,000 रुपये से ज्यादा 589.38 करोड़ रुपये रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें से 532.27 करोड़ रुपये का घोषित चंदा सिर्फ बीजेपी को मिला. उसे यह चंदा 1,194 इकाइयों से मिला है.

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में कहा गया है कि बीजेपी का घोषित चंदा कांग्रेस , राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), सीपीआई, सीपीएम, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को कुल मिलाकर प्राप्त चंदे से नौ गुना ज्यादा है.

राष्ट्रीय दलों को मिले 20,000 से अधिक राशि वाले 589.38 करोड़ रुपये के चंदे की घोषणा की है. यह चंदा राष्ट्रीय दलों को 2,123 इकाइयों से मिला. इसमें से बीजेपी को 1,194 इकाइयों से 532.27 करोड़ रुपये जबकि कांग्रेस को 41.90 करोड़ रुपये का चंदा 599 इकाइयों से मिला है.



Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours