केंद्र में बीजेपी सरकार के 4 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं है. लेकिन विपक्ष ने एक बुकलेट के जरिए बीजेपी पर हमला बोला. विपक्ष ने कहा कि शाह और मोदी की जोड़ी देश के लिए हानिकारक है. प्रधानमंत्री मोदी ने एक ओर कहा कि लोगों ने एनडीए के प्रदर्शन पर मुहर लगाई है, जबकि अमित शाह ने जोर देकर कहा कि 2019 में सत्ता में वापसी के लिए कोई चुनौती नहीं है. मोदी ने ओडिशा में शनिवार को रैली संबोधित की. साल 2019 के लिए चुनाव के लिए ओडिशा बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्र है.

शनिवार को रैली में मोदी ने कहा कि बीजेपी 20 राज्यों में सत्ता में है जिससे जाहिर होता है कि लोगों ने पिछले चार साल में एनडीए के कामकाज को सराहा है. मोदी ने एनडीए के खिलाफ गठजोड़ बना रही विपक्षी पार्टियों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ विभिन्न एजेंसियों ने 3000 छापे मारे और 73,000 करोड़ रूपये की अघोषित आय का खुलासा किया. काला धन के खिलाफ सख्त कानून ने एक मंच पर आने वाले कइयों को भयभीत कर दिया है. ’’
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours