कर्नाटक मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. शीर्ष कोर्ट उस याचिका पर दोबारा सुनवाई कर रही है, जिसमें कांग्रेस और जेडी-एस ने राज्यपाल वजुभाई वाला द्वारा येदियुरप्पा को सरकार बनाने का न्योता दिए जाने को चुनौती दी है.
पढ़िए LIVE अपडेट्स
12.17 AM: सुप्रीम कोर्ट ने येदियुरप्पा को फ्लोर टेस्ट से पहले कोई भी नीतिगत निर्णय लेने से रोका, साथ ही राज्यपाल के विशेषाधिकार और उसके तहत दिए गए आदेश की न्यायिक जांच के मामलों को लेकर कोर्ट दस हफ्ते बाद सुनवाई करेगा.
12.13 AM: कर्नाटक में प्रोटेम स्पीकर के लिए दो नामों की चर्चा, इनमें कांग्रेस के आठ बार विधायक रहे आरवी देशपांडे और बीजेपी से सात बार विधायक रहे उमेश कट्टी का नाम शामिल है.
12.12 AM: बीएस येदियुरप्पा ने कहा- हम बहुमत साबित करेंगे. हमारे पास पर्याप्त संख्या बल है.
12.06 AM: सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने राहत की सांस ली है कि सुप्रीम कोर्ट ने येदियुरप्पा को शपथ ग्रहण के लिए बुलाए जाने के न्यौते पर कोई फैसला नहीं सुनाया. पार्टी ने अपने सभी विधायकों को आज रात तक बेंगलुरु पहुंचने के लिए कहा है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता इस बारे में उन्हें विधानसभा में ब्रीफ करेंगे.
12.03 AM: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विधानसभा सचिव ने मुख्य सचिव से शनिवार को विश्वास मत की तैयारियों के संदर्भ में मुलाकात की.
12.00 AM: सुनवाई के बाद कांग्रेस और जेडीएस की तरफ पेश हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक आदेश दिया है. आज से लेकर कल तक येदियुरप्पा कोई भी नीतिगत निर्णय नहीं लेंगे. शनिवार को प्रोटेम स्पीकर के अंतर्गत विश्वास मत का परीक्षण होगा. सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन के बजाय येदियुरप्पा को सरकार बनाने के लिए न्यौता देने के राज्यपाल के फैसले पर कोर्ट निकट भविष्य में फैसला करेगा.
11.26 AM: जस्टिस सीकरी ने बीजेपी के वकील मुकुल रोहतगी से कहा कि ये बहुत स्पष्ट है कि जब तक आप इस कोर्ट को संतुष्ट नहीं करते हैं, तब तक आप नियुक्ति नहीं कर सकते. कोर्ट की यह टिप्पणी एंग्लो इंडियन नॉमिनेशन से संबंधित थी, जिस बारे में मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने गुरुवार को फैसला लिया था.
11.34 AM: सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि शनिवार शाम 4 बजे सदन में बहुमत परीक्षण हो.
11.32 AM: रोहतगी ने कहा कि प्रोटेम स्पीकर भी बनाया जाना है, वाजिब वक्त मिले. कांग्रेस और जेडीएस ने अपने विधायक दूर बन्द कर रखे हैं. उन्हें लाने में भी वक्त लगेगा

11.30AM: बीजेपी के वकील मुकुल रोहतगी ने तत्काल फ्लोर टेस्ट कराए जाने का विरोध किया. उन्होंने कहा कि कम से कम एक सप्ताह का समय मिलना चाहिए. ये राज्यपाल का विशेषाधिकार है. एक दिन फ्लोर टेस्ट का निर्देश देकर संतुलन नहीं बनाया जा सकता.
11.29 AM: कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने कहा कि शनिवार को शक्ति परीक्षण के लिए हम तैयार हैं.
11.29 AM: कपिल सिब्बल ने कहा कि कांग्रेस के साथ जेडीएस भी जल्दी फ्लोर टेस्ट चाहती है. फ्लोर टेस्ट तुरन्त होना चाहिए.
11.27 AM: कपिल सिब्बल ने कहा कि हमारे पास हमारे सभी विधायकों के दस्तखत वाली चिट्ठी है. रोहतगी और तुषार ने कहा कि फ्लोर टेस्ट से ही सच सामने आएगा.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours