पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 16 दिनों से जारी इजाफे के बाद आज इसमें कमी देखी गई. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का दाम 60 पैसे घटकर 77.83 रुपये हो गया, वहीं मुंबई में 59 पैसे घटकर 85.65 रुपये लीटर है.

उधर डीजल की कीमतों में भी कमी आई है. डीज़ल दिल्ली में 56 पैसे सस्ता होकर 68.75 प्रति लीटर, जबकि मुंबई में 59 पैसे घटकर 73.20 रुपये प्रति लीटर रहा. कर्नाटक चुनाव के बाद से प्रेट्रोल और डीज़ल के दाम लगातार बढ़ रहे थे. कर्नाटक चुनाव के दौरान 19 दिनों तक कीमतें नहीं बढ़ी थी.  लेकिन इसके बाद से हर दिन कीमतें बढ़ रही थी. 14 मई से लेकर 29 मई तक प्रेट्रोल की कीमतों में 3.80 प्रति लीटर का इज़ाफा हुआ था. जबकि डीज़ल की कीमतों में 3.38 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई थी.


Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours