नई दिल्ली I ब्रिटिश रॉयल फैमिली में अगले महीने प्रिंस हैरी की शादी आयोजित होगी. प्रिंस मेगन मार्कल से 19 मई को शादी करेंगे. इस शाही शादी में प्रियंका चोपड़ा भी शिरकत करेंगी. उन्होंने खुद इसकी पुष्टि की है.
प्रियंका मेगन मार्कल की करीबी है. मेगन ने खुद उन्हें शादी में शामिल होने का न्योता भेजा है. ये शादी लंदन में होगी.
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका को मेहमानों की लिस्ट में प्रमुखता से शामिल किया गया है.एक ऑनलाइन पोर्टल के मुताबिक, प्रियंका मेगन की शादी के लिए काफी उत्साहित हैं. जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने इस खास दिन के लिए अपनी ड्रेस का सिलेक्शन कर लिया है? तो उन्होंने कहा कि अभी वह इसी काम में लगी हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका से पूछा गया था कि क्या वे इस समारोह में शामिल होंगी? उन्होंने जवाब दिया कि जब वे उन्हें वहां देखेंगे तो खुद ब खुद जान जाएंगे. बता दें कि अमेरिकी शो और हॉलीवुड फिल्म करने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रियंका की ख्याति बढ़ी है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours