नरेंद्र दीक्षित/बड़ा मलहरा।पुलिस थाना क्षेत्र अन्तर्गत कस्बे से चोरी गयी पिकप को चौबीस घण्टे के अंदर बरामद करने में पुलिस को सफलता हासिल हो गयी लेकिन अज्ञात वाहन चोर अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर है । जानकारी के मुताबिक बीती उन्नीस बीस जनवरी की दरम्यानी रात्रि बड़ामलहरा छतरपुर मार्ग पर नगर के राजा बाबा वार्ड क्रमांक ग्यारह के निवासी नरेंद्र पिता कमलापत असाटी सैंतालिस वर्षीय की महिंद्रा बुलेरो कम्पनी की पिकप क्रमाँक एम पी 16 जी ए 0365 मकान के बाहर खड़ी थी।
जिसको कोई अज्ञात चोर चोरी कर के ले गया जिसकी दिन भर तलाश के बावजूद पिकप ना मिलने पर शनिवार की शाम सवा सात बजे नरेंद्र असाटी ने थाना पुलिस में पिकप चोरी हो जाने को रिपोर्ट लिखाई जिस पर थाना प्रभारी जीतेन्द्र वर्मा ने अज्ञात चोर के विरुद्ध वाहन चोरी का प्रकरण कायम कर पिकप बरामद करने हेतु दो टीम गठित कर एस आई वीरेंद्र सिंह फरहा खान ए एस आई मनीराम गोंड़ अरुण पुरोहित बी एस घोष प्रधान आरक्षक राजेन्द्र सिंह बुंदेला आरक्षक गजराज सिंह शंकर यादव निशांत सिंह बाला दीन पाल वीरेंद्र साहू के साथ थाना क्षेत्र तथा आसपास के थाना क्षेत्रो की सड़क मार्गो की सर्चिंग करते हुए रविवार की सुबह आठ बजे गुलगंज थाना क्षेत्र के गुलगंज डिकोली मार्ग पर उक्त पिकप को लावारिश हालत में खड़े हुए बरामद कर लिया हालाँकि उक्त पिकप को मकान के दरवाजे से चोरी कर ले जाने वाला अज्ञात चोर पुलिस पकड़ से दूर है जिसकी धरपकड़ हेतु पुलिस ने मुखबिर तंत्र के माध्यम से खोज बीन प्रारम्भ कर दी है।
जिसको कोई अज्ञात चोर चोरी कर के ले गया जिसकी दिन भर तलाश के बावजूद पिकप ना मिलने पर शनिवार की शाम सवा सात बजे नरेंद्र असाटी ने थाना पुलिस में पिकप चोरी हो जाने को रिपोर्ट लिखाई जिस पर थाना प्रभारी जीतेन्द्र वर्मा ने अज्ञात चोर के विरुद्ध वाहन चोरी का प्रकरण कायम कर पिकप बरामद करने हेतु दो टीम गठित कर एस आई वीरेंद्र सिंह फरहा खान ए एस आई मनीराम गोंड़ अरुण पुरोहित बी एस घोष प्रधान आरक्षक राजेन्द्र सिंह बुंदेला आरक्षक गजराज सिंह शंकर यादव निशांत सिंह बाला दीन पाल वीरेंद्र साहू के साथ थाना क्षेत्र तथा आसपास के थाना क्षेत्रो की सड़क मार्गो की सर्चिंग करते हुए रविवार की सुबह आठ बजे गुलगंज थाना क्षेत्र के गुलगंज डिकोली मार्ग पर उक्त पिकप को लावारिश हालत में खड़े हुए बरामद कर लिया हालाँकि उक्त पिकप को मकान के दरवाजे से चोरी कर ले जाने वाला अज्ञात चोर पुलिस पकड़ से दूर है जिसकी धरपकड़ हेतु पुलिस ने मुखबिर तंत्र के माध्यम से खोज बीन प्रारम्भ कर दी है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours