चिल्ड्रन्स डे पर आप अपने बच्चों को क्या देते हैं? चॉकलेट, पिकनिक का तोहफ़ा या फिर कुछ नसीहत...
लेकिन पापा सैफ़ अली ख़ान ने #children day पर तैमूर को गिफ़्ट की है एक लग्ज़री कार.
1 करोड़ 7 लाख की कीमत वाली जीप ग्रैंड चिरोकी को भारत में कुछ ही लोगों ने खरीदा है और अब सैफ़ इसके मालिक बन गए हैं.
3600 सीसी की इंजन क्षमता वाली इस गाड़ी में 8 गियर हैं और एक आम यूज़र के लिए इसकी 8 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज थोड़ी झटका देने वाली हो सकती है.
सैफ़ को इस गाड़ी की चाबी देने के लिए खुद फ़िएट और क्राइस्लर के मैनेजिंग डायरेक्टर केविन फ़्लिन मौजूद थे और सैफ़ ने इसे तैमूर का गिफ़्ट बताया.
सैफ़ अली ख़ान को गाड़ियों का पुराना शौक है और उनके पास कई महंगी गाड़ियां पहले से मौजूद हैं. भारत में मौजूद चंद फ़ोर्ड मस्टैंग गाड़ियों में से एक सैफ़ के पास है, इस गाड़ी को लेफ़्ट हैंड ड्राइव से राइट हैंड ड्राइव बनाया गया था ताकि ये भारत में चलाई जा सके.
इसके अलावा हाल ही में सैफ़ ने ऑडी की R 8 भी ख़रीदी जो भारत में इस समय मौजूद सबसे महंगी स्पोर्टस कार है.
तैमूर इस गाड़ी को चला पाएंगे या नहीं ये तो मालूम नहीं लेकिन चिल्ड्रन्स डे पर ऐसा गिफ़्ट कम ही बच्चों को मिलता है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours