यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2016 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. कर्नाटक की केआर नंदिनी ने टॉप किया है.वहीं अनमोल शेर सिंह बेदी और गोपालकृष्ण रोनांकी क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे.
यूपीएससी की ओर से बुधवार को नतीजे घोषित किए गए. इसके तहत 1099 उम्मीदवारों के नाम सरकारी सेवा के लिए भेजे गए हैं. 220 उम्मीदवारों के नाम वेटिंग लिस्ट में रखा गया है.
टॉप 10 में तीन महिलाएं हैं. नंदिनी के अलावा सौम्या पांडे और श्वेता चौहान भी टॉप-10 में रहीं. नतीजों में जनरल कैटेगरी से 500, ओबीसी से 347,एससी से 163 और एसटी से89 उम्मीदवार चुने गए.
सिविल सेवा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और केंद्रीय सेवा ए व बी के लिए चुने जाते हैं.
यूपीएससी की ओर से बुधवार को नतीजे घोषित किए गए. इसके तहत 1099 उम्मीदवारों के नाम सरकारी सेवा के लिए भेजे गए हैं. 220 उम्मीदवारों के नाम वेटिंग लिस्ट में रखा गया है.
टॉप 10 में तीन महिलाएं हैं. नंदिनी के अलावा सौम्या पांडे और श्वेता चौहान भी टॉप-10 में रहीं. नतीजों में जनरल कैटेगरी से 500, ओबीसी से 347,एससी से 163 और एसटी से89 उम्मीदवार चुने गए.
सिविल सेवा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और केंद्रीय सेवा ए व बी के लिए चुने जाते हैं.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours